Thursday, April 16, 2009

की जफा.....


दोनों ने तय की थी दिल की मंजिल
हम वफा के रास्ते से हटे नहीं
आपने जफा के रास्ते छोड़े नहीं
हम प्यार के रास्ते पर चलते रहे
आप हमारे प्यार को ठुकराते रहे
दूर रहके भी हमने हर घडी आपका साथ निभाय
मगर आपने करीब रहके भी कभी साथ ना दिया
सारी दुनिया में बदनाम हो गये हम इस वफा के कारण
आप मशहूर हो गये जहां में अपनी जफा के कारण
दुआ है दिल से जिनकी वजह से आप हमें भूल चले
वो भी बेवफा बन इक दिन आपको अकेला छोड़ चले...

No comments:

Post a Comment